फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गिरिडीह द्वारा व्यवहार न्यायालय में परिवारिक वाद एवं चेक बाउंस मामलों पर विशेष लोक अदालत और मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन का मार्गदर्शन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज चंद्र झा (प्रभार) ने किया और सचिव सीमा मिंज (प्रभार) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस दौरान 86 मामलों में कुल 28 लाख 31 हजार 650 रुपए का सुलहनीय वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनों और पक्षकारों को अपने मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना था, ताकि न्यायालयों का बोझ कम किया जा सके और पक्षकारों को समय और धन की बचत हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गृह रक्षा वाहिनी के होमगार्ड जवानों का बकाया भत्ता नहीं हुआ भुगतान, होमगार्ड संघ ने की बैठक
लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय प्राप्त करने का अवसर
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज चंद्र झा ने कहा कि इस विशेष लोक अदालत का आयोजन झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के आयोजन से आम जनता को बहुत लाभ होता है, क्योंकि यह उन्हें कम समय में और कम लागत में अपने मामलों का निष्पादन करने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही, उन्होंने पक्षकारों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों में हिस्सा लेने की अपील की ताकि वे अपनी समस्याओं का समाधान जल्दी पा सकें. इस दौरान सचिव सीमा मिंज ने भी कार्यक्रम की महत्ता को उजागर किया और सभी पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सोना सोबरन योजना को लेकर प्रखण्ड सभागार में डीलरों के साथ बैठक, शीघ्र वितरण के निर्देश
कार्यक्रम में न्यायालय कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और पीएलवी की रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम की सफलता में गिरिडीह न्यायमंडल के न्यायिक अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और पारा लीगल वालंटियर्स की अहम भूमिका रही. पांच पीठों का गठन किया गया था, जिसमें प्रत्येक पीठ ने अपने-अपने मामलों को निष्पादित किया. परिवारिक वाद एवं चेक बाउंस के मामलों के साथ-साथ मासिक लोक अदालत में बिजली विभाग और एन.आई. एक्ट के मामलों का निपटारा किया गया. इस कार्यक्रम के संचालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. सभी न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफल रहा.