फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के इसरी बजार के अनुशिल क्लिनिक में चल रहे सात दिवसीय 1st सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट अकादमी समर कैंप 2025 का समापन हो गया. इस समर कैंप का नेतृत्व सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट अकादमी के सचिव सोनू कुमार, अध्यक्ष संगीता बर्नवाल और उपाध्यक्ष डा. लखी गुप्ता कर रहीं थी. इस कैंप के समापन के दिन उपस्थित हुए मुख्य अतिथि डुमरी की जिला परिषद सुनीता कुमारी, डुमरी की मुखिया रीना देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी नेता सुरेन्द्र साहू और पूर्व मुखिया अजीत माथुर के हाथों कैंप में भाग लिए हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : किरण वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों के बीच स्कूल बैग किया वितरण
इस कैंप में अनुशील, आरुषी दीप, अनमोल, आर्य दीप, सुकृति श्रेष्ठ, अनन्या आर्य, मैत्री गोयल, सलोनी कुमारी, डालेश्वर शाहू, सानवी राज, श्रेष्ठ राज आदि प्रतिभागी उपस्थित थे. वहीं इस मौके पर सहयोगी के रूप में सुषमा बरनवाल, आशा बरनवाल, शशिकांत बरनवाल, रेशमी देवी आदि भी उपस्थित रहीं.