- संजय सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में किया ध्वजारोहण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गणतंत्र दिवस के मौके पर गिरिडीह स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में ध्वजारोहण का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की. विधिपूर्वक तिरंगे को फहराया गया और फिर सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए नारियल अर्पित किए गए. इस मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गईं, जिससे वातावरण में खुशी और उल्लास का माहौल बना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉ. अभय हर्ष केरकेट्टा ने साकची में खोला नया क्लिनिक, घुटने, कूल्हे और कंधे की समस्याओं का मिलेगा विशेषज्ञ उपचार
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री और गिरिडीह के विधायक सुदीवय कुमार सोनू, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह, अभय कुमार सिंह, प्रदोष कुमार, चुनना सिंह समेत अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस आयोजन ने गणतंत्र दिवस के महत्व को और भी बढ़ा दिया और सभी को देश के लिए समर्पण और एकता का संदेश दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर एकता और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया.