• गिरिडीह जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी, डोरियो गांव में चोरी की वारदात से बढ़ा तनाव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो गांव में देर रात एक साथ चार घरों में चोरी की वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पुलिस के अनुसार, तीन घरों में गृहस्वामी गैरमौजूद थे, जबकि एक घर में रहने वाले व्यक्ति ने चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर दीवार फांदकर फरार होने में सफल रहा. चोरी की इस घटना में दो लाख से अधिक कीमती जेवरात और नकदी चोरी हुई है. चोरी की गई संपत्ति में सोने-चांदी के जेवर और हजारों रुपए की नगदी शामिल हैं. करिश्मा देवी, रेवा नायक, देवनति देवी समेत अन्य के घरों में हुई चोरी ने गांव में भय का माहौल बना दिया है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत

चोरी की बढ़ती घटनाओं से जनता में असुरक्षा की भावना

पुलिस ने सुबह ही घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. रेवा नायक के घर से 5 हजार रुपये नकद और जेवरात चोरी हुए हैं, जबकि राधा देवी के घर से 22 हजार नकद और जेवरात गायब हुए हैं. देवनति देवी के घर से सोने के झुमके और 14 हजार नकदी चोरी हुई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे स्थानीय जनता में चिंता और तनाव बढ़ा है. पुलिस प्रशासन ने चोरी रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी करने का भरोसा दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version