फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्व जिप सदस्य और फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने आज ईद के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमें आपसी प्रेम, शांति और उदारता का संदेश देता है. इस खास मौके पर श्री यादव ने अपने गांव सोनबाद (पतारी) सहित कई अन्य स्थानों पर मुसलमान भाइयों के साथ ईद मिलन समारोह आयोजित किया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें Jadugoda : झारखंड के फोटोग्राफरों के लिए जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न

राजेश यादव ने कहा- धर्म नहीं, इंसानियत सबसे बड़ी है

श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ही समाज और देश को मजबूत बनाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विविधता में एकता ही हमारी ताकत है, और हमें हमेशा शांति और सद्भावना के साथ जीना चाहिए. इस अवसर पर छात्र नेता अखिलेश राज, मो. राजा, मो. मिट्ठू, मो. नवाब समेत कई प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version