- झारखंड इमेर्जिंग एक्सपो 2025 के लिए फोटोग्राफरों को दी गई जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जादूगोड़ा कम्युनिटी सेंटर में झारखंड के फोटोग्राफी समुदाय को एक संगठित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर द्वारा जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में माटीघोड़ा, घाटशिला, मुसाबनी, जादूगोड़ा, राखामाइन्स, गालूडीह, घोड़ाबांधा समेत विभिन्न क्षेत्रों के फोटोग्राफरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार और अशोक केसरी ने आगामी झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 के प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उपस्थित फोटोग्राफरों को प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Kolkata/Ranchi/Jamshedpur : कोलकाता में हुआ संगीत और संस्कृति का भव्य जश्न
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष परमजीत कुमार, सचिव रुपेश कुमार (यश), हरेराम प्रसाद, जितेंद्र फोटोग्राफी, नदी वीडियो, मोनू वीडियो, जयदीप, राहुल, शिवा, विष्णु, समीर, सुनील, शंभू, विशाल, देव, कन्हैया दास, जयंत, राजा समेत कई अन्य स्थानीय फोटोग्राफर भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य भर के फोटोग्राफरों को एक मंच प्रदान करना, उनके पेशेवर कौशल को निखारना और झारखंड इमेजिंग एक्सपो के माध्यम से उभरते अवसरों से अवगत कराना था. झारखंड इमेजिंग एक्सपो 2025 8, 9 और 10 अप्रैल को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम, रांची में आयोजित किया जाएगा.