• मोनिका डे और उनकी शिष्याओं ने झारखंड का बढ़ाया मान

फतेह लाइव, रिपोर्टर 

सर्वभारतीय संगीत-ओ-संस्कृति परिषद के 50वें वर्षगांठ समारोह का आयोजन कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें देशभर से 3,000 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया. इस भव्य समारोह में झारखंड का प्रतिनिधित्व रांची की नृत्यशाला डांस अकादमी की प्रोप्राइटर मोनिका डे ने किया, जो अपनी शिष्याओं अमोलिका, देव्यांशी, रितिका, सिमरन, शिविका और ऋषिका के साथ उपस्थित रहीं. मोनिका डे ने इस अवसर को अपने जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक बताया और आयोजकों व गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें Potka : पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर

कोलकाता में झारखंड ने दिखाया सांस्कृतिक परंपराओं का रंग

इस कार्यक्रम ने भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्य शैलियों की विविधता को प्रदर्शित किया, जिससे राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच पर झारखंड की बढ़ती उपस्थिति को मजबूती मिली. गौरतलब है कि इस समारोह में 400 से अधिक कथक नर्तकों ने शानदार प्रस्तुति दी, साथ ही 200 नर्तकों ने भरतनाट्यम की भव्यता को उजागर किया. 1,100 गायकों ने शास्त्रीय संगीत का मनमोहक गायन किया, 501 कवियों ने कविता पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, 1,000 चित्रकारों ने अपनी चित्रकला कला का प्रदर्शन किया, और 300 से अधिक नर्तकों ने रचनात्मक नृत्यों से समारोह को और भी रंगीन बना दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version