• मस्जिदों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को दी बधाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती, गंगाडीह के गोउसिया मस्जिद कमेटी, मुबारक बस्ती मस्जिद ए अली आदि मस्जिदों में सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई. 30 दिनों के रोजे के बाद अकीदत और भाईचारे के साथ नमाज अदा की गई. नमाज के दौरान सभी ने देश में अमन और शांति कायम रहने की दुआ मांगी. नमाज के बाद मुसलमान समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां देते हुए भाईचारे की मिसाल पेश की. इस मौके पर पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, अनवर अली, शाहिद जिलानी, अफसर अली, इख़्तियार हुसैन, दिलावर खान, प्रधान मोहम्मद असलम सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कथा मंजरी में विपुला रचित काव्य संग्रह विमोचित

अमन और भाईचारे का संदेश देने के लिए हुए विशेष आयोजन

इस अवसर पर ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फॉर्म के मौलाना जाहिद ने मानवता का संदेश देते हुए कहा कि देश में अमन चैन बरकरार रहे ताकि देश की तरक्की हो सके और हम सभी भाईचारे का संदेश फैलाएं. वहीं पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा कि मुसलमानों का यह सबसे बड़ा पर्व है और इसे भाईचारे व अमन के साथ मनाना चाहिए. अफसर अली ने कहा कि 30 दिन के रोजे के बाद ईद अल्लाह का एक अनमोल तोहफा है. इस मौके पर पोटका अंचल अधिकारी निकिता बाला और कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान भी दलबल के साथ उपस्थित रहे, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version