फतेह लाइव, रिपोर्टर

शोषण तथा वर्ग विहीन समाज की स्थापना लिए संघर्ष का संकल्प लेते हुए आगामी 23 जनवरी को फॉरवर्ड ब्लॉक गिरिडीह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाएगी. इस मौके पर नेताजी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा झंडा मैदान में संकल्प मीटिंग का आयोजन किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने इसकी तैयारी को लेकर आज जनसंपर्क के दौरान सदर प्रखंड के पनयडीह तथा कोवाड़ में कही. उन्होंने कहा कि जयंती को लेकर पार्टी कतारों में अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन हेतु डीएलसी का गठन 

कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश तथा राज्य की जनता का जीवन लगातार दूभर होता जा रहा है. नेताजी की जयंती पर व्यवस्था बदलाव कर शोषण-वर्ग विहीन समाज की स्थापना तथा लोकतंत्र मजबूती के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया जाएगा. आज जनसंपर्क के दौरान मुझे रूप से कार्तिक वर्मा, दीपक वर्मा, पंकज वर्मा, आसो सिंह, दीपक सिंह, सत्यनारायण सिंह, जितेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, अर्जुन सिंह, जागेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version