पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर आवंटित किए चुनाव चिन्ह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने गिरिडीह जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों से अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। गिरिडीह से अजीत राय तथा गांडेय से राजेश यादव को पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।
आज इसकी घोषणा विधिवत रूप से पार्टी के जिला महासचिव सोमनाथ मुखर्जी ने राजेंद्र नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में करते हुए कहा कि, दोनों ही जगह हमारे मजबूत प्रत्याशी हैं और लगातार जन संघर्षों से जुड़े रहे हैं। कहा कि, झारखंड में आज फॉरवर्ड ब्लॉक जैसी बदलावकारी ताकतों के साथ खड़ा होने की जरूरत है। भाजपा ने झारखंड को सर्वाधिक समय शासन के नाम पर लूटने का काम किया, वहीं मौजूदा सरकार उसी जनाक्रोश के सहारे सत्ता में आने के बावजूद जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी।
मौके पर मौजूद पार्टी के प्रत्याशियों, अजीत राय तथा राजेश यादव ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के लिए नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता तथा पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।
मौके पर उक्त के अलावा मुख्य रूप से कन्हाई पाण्डेय, द्वारिका राय, मंसू हांसदा, मनोज कुमार महतो, रंजीत राय, गुलाब कोल, नीरू गुप्ता, किशोर राय आदि मौजूद थे।