- जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों का लिया जायजा
फतेह लाइव रिपोर्टर
मंगलवार को गिरिडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत जसपुर के ग्राम चुंगलो में बड़ा तालाब में स्नान घाट, चेजिंग रूम और पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य डोली कुमारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री और जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार राय ने जानकारी दी कि इस योजना की कुल प्राक्कलन राशि 7,59,100/- रुपये है, जो 15वें वित्त मद से फंडेड है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सेना के शौर्य और पीएम मोदी की हिम्मत को सलाम, बगोदर में तिरंगा यात्रा का आयोजन
डोली कुमारी ने क्षेत्रवासियों से किया विकास कार्यों को जारी रखने का वादा
कार्यक्रम के बाद डोली कुमारी ने अपने क्षेत्र के लोगों से बात की और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं से भी वार्ता की और क्षेत्र में चल रहे विकास और अन्य सरकारी कार्यों का जायजा लिया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में जसपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्यामलाल सोरेन, अवधेश सिंह, अनिल सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.