फतेह लाइव, रिपोर्टर

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा अजीडीह स्थित मुकबधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के सिविल सर्जन एसपी मिश्रा उपस्थित रहे. इस अवसर पर जाने माने सर्जन डॉ. नीरज डोकानीया एवं दंत सर्जन प्रतिक्षित गुप्ता ने बच्चों की समस्या के अनुसार जांच किया और साथ ही टूथपेस्ट आदि जरुरत का सामान बितरण किया. इस अवसर पर बच्चों को ठण्ड से होने वाले मौसमी बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया. इस आयोज में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार राज, सोनिया, सतीश कौशिक, विनीत कुमार, आर्यन राज, अमित चंद्रवंशी,  कुंदन उपाध्याय, संगठन के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाई, बिस्किट, चॉकलेट, केक आदी का वितरण किया. इसके साथ ही मानवाधिकार के प्रति सभी को जागरूक रहने हेतु सबने अपने विचार रखे.

इसे भी पढ़ें :  Giridih : श्री नारायण सेवा भवन में बुधवार से शुरू होगी ओपीडी सेवा, कम खर्चे में होगा लोगों का इलाज

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version