फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह की समाज सेवी संस्था मानव सेवा परिवार द्वारा श्री नारायण सेवा भवन में 11 दिसंबर से ओपीडी चालू किया जा रहा है. जिसमें सोमवार से लेकर शनिवार तक डॉक्टर विश्वास द्वारा इलाज किया जाएगा. वहीं रविवार को डॉक्टर मिलन चटर्जी द्वारा और दिन सोमवार को डॉक्टर बीके झा द्वारा इलाज किया जाएगा. इसकी जानकारी मानव सेवा परिवार के संरक्षक अशोक कुमार केडिया ने दी. श्री केडिया ने कहा कि अब जरुरतमंद लोग बेहद कम खर्च में इलाज करा सकते हैं. गौरतलब है कि मानव सेवा परिवार हमेशा से ही जरूरतमंदों के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता आया है तथा इसी कड़ी में यह समाज उपयोगी काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डीआरडीए सभागार में लिंग आधारित हिंसा पर कार्यशाला आयोजित