- मोहानपुर फॉरेस्ट ऑफिस के पास दुकान में आग से करीब एक लाख का नुकसान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के शहरी क्षेत्र मोहनपुर फॉरेस्ट ऑफिस के पास गद्दा बनाने वाली दुकान में जनरेटर के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस आग ने दुकान में रखे गद्दे, मशीन और जनरेटर को जलाकर राख कर दिया. आग इतनी तेजी से फैल गई कि स्थानीय लोगों की मदद से ही भारी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : किरण वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों के बीच स्कूल बैग किया वितरण
दुकानदार को इस आग से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना के कारण दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोग और दुकानदार अब नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.