फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिवय सोनू ने हाल ही में कोडरमा लोकसभा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह का कुशलक्षेम जानने के लिए नव जीवन नर्सिंग होम का दौरा किया. श्री सिंह पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण आई.सी.यू. में भर्ती हैं. मंत्रीगण ने नर्सिंग होम में चिकित्सक माधुरी से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और श्री सिंह के पुत्र किशोर कुमार सिंह और कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह से भी मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : Potka : किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेईई मेन में 93% लाकर किया परिवार और समाज का नाम रोशन
स्वास्थ्य मंत्री ने तिलकधारी सिंह की सेहत के बारे में डॉक्टर से ली जानकारी
मंत्री इरफान अंसारी ने गिरिडीह सदर अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया था, जिसके बाद उन्होंने विशेष रूप से नव जीवन नर्सिंग होम जाकर तिलकधारी सिंह का कुशलक्षेम लिया. इस दौरान उन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. मंत्रीगण की इस पहल ने तिलकधारी सिंह और उनके परिवार को ढांढस दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने तिलकधारी सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.