• गरीब किसान के बेटे कुणाल ने बिना ट्यूशन के जेईई मेन में हासिल किए शानदार अंक

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के रसुनचोपा गांव के किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेईई मेन परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है. कुणाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर से शुरू की और इसके बाद एनएसपीएस में अपनी पढ़ाई जारी रखी. बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे कुणाल ने अपनी कड़ी मेहनत से हर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उनका यह शानदार परिणाम समाज में एक प्रेरणा का संदेश दे रहा है, खासकर उन बच्चों के लिए जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा की उच्चतर मंजिल तक नहीं पहुंच पाते.

इसे भी पढ़ें Ranchi : फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक में विधी व्यवस्था पर चिंता, संगठन विस्तार पर भी जोर

कुणाल कांति मंडल ने अपनी मेहनत से परिवार और समाज का नाम किया रोशन

कुणाल के पिता कंचन मंडल और माता सिपुण रानी मंडल के लिए यह गर्व का पल था. कुणाल की सफलता पर चाचा प्रदीप मंडल ने भी अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि वे खुद गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, लेकिन अब वे अपने बच्चों के जरिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमारी स्थिति के कारण हम दोनों भाई अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके, लेकिन अब हमारी अगली पीढ़ी को हम उच्च शिक्षा दिलाना चाहते हैं.” कुणाल की सफलता ने उनके परिवार को भी प्रेरित किया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पोटका में जल्द शुरू होगा 30 बेड वाला आधुनिक अस्पताल, विधायक संजीव सरदार ने किया औचक निरीक्षण

कुणाल की सफलता ने परिवार को दी नई उम्मीदें, चाचा ने साझा किए भावुक विचार

कुणाल कांति मंडल ने बताया कि उनका सपना है कि वे कंप्यूटर साइंस के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनें और अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा, “मेरी दादी का सपना था कि मैं पढ़-लिखकर बहुत आगे बढ़ूं और मैं इसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा.” कुणाल के 11वीं कक्षा में ओडिशा आदर्श विद्यालय में टॉप करने के बाद उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था, जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दर्शाता है. कुणाल का सपना है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर समाज में परिवर्तन लाना.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version