• जिला कार्यालय में तैयारी समिति की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना दिवस के मौके पर गिरिडीह जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की. बैठक में आगामी 4 मार्च को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को सुचारू और बृहत तरीके से मनाने पर चर्चा की गई. जिले भर में इस आयोजन को लेकर बैठकें हो रही हैं ताकि कोई कमी न रहे और स्थापना दिवस को एक यादगार और सफल कार्यक्रम बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : पोटका के सारसे-बुरु हाथु में शहीदों को श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

स्थापना दिवस की तैयारी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी जुटे

बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, नौशाद अहमद चांद समेत अन्य कार्यकर्ता और अधिकारी भी उपस्थित रहे. सभी ने एकजुट होकर स्थापना दिवस के आयोजन को बेहतर बनाने के लिए विचार-विमर्श किया और आवश्यक तैयारियों को लेकर योजना बनाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version