- गिरिडीह के मुख्य चौक-चौराहों पर चलंत ठेले से राहत कार्य जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मानव सेवा परिवार गिरिडीह ने हर वर्ष की तरह इस बार भी भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों में चलंत ठेले के माध्यम से शुद्ध शीतल पेयजल, सत्तू, चना, गुड़, शरबत आदि की व्यवस्था की है. मानव सेवा परिवार के पदाधिकारी अशोक केडिया ने बताया कि इस राहत कार्य को पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, और इस साल भी पूरे गर्मी के सीजन में यह सेवा जारी रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : युवक-युवती ने मंदिर में रचाई शादी, युवती ने परिवार पर विरोध का आरोप लगाया
अशोक केडिया ने कहा कि इस नेक सेवा कार्य को सफल बनाने में समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, और इसके लिए वह सभी का आभार प्रकट करते हैं. इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने में मानव सेवा परिवार के किशन अग्रवाल, रोहित जालान और अशोक केडिया पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं.