फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

मानव सेवा परिवार गिरिडीह हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को करता आया है और हमेशा से ही समाज सेवा का उल्लेखनीय कार्य करता आया है. यह संस्था इस बार 11 वैसे जोड़ियों की सामूहिक शादी करवाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या अक्षम है. इस बाबत मानव सेवा परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक केडिया ने बताया कि अप्रैल माह में मानव सेवा परिवार गिरिडीह 11 जोड़ियां की शादी पूरे पारंपरिक तरीके व विधि-विधान के साथ करवाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें वर पक्ष और वधू पक्ष को कई तरह की सहायता भी संस्था की तरफ से दी जाएगी. इस बाबत उन्होंने बात करते हुए बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर व अक्षम हैं तथा जिनकी शादी फिक्स हो चुकी है ऐसे व्यक्ति कुटिया रोड हमारे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वास्थ्य विभाग ने लिखित व दक्षता परीक्षा का तिथि किया जारी

इसे लेकर उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक हैं उन्हें अपना आधार कार्ड मुखिया से लिखा हुआ एक लैटर लाना होगा. उन्होंने कहा कि शादी के समय प्रत्येक परिवार के व और वधू पक्ष के वर पक्ष के लोगों को भोजन की भी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी तथा वर और वधु को संस्था की ओर से शादी में काम आने वाले सामान वगैरह भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसे लेकर श्री केडिया ने फोन नंबर भी दिया है जो व्यक्ति इच्छुक हैं वह 9431192375, 9431144037, 9431921100 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version