• पतारी सोनबाद में खेत की ओर गई थीं महिलाएं, अचानक गिरी बिजली ने लिया चपेट में
  • बिजली गिरने की घटनाएं बन रहीं जानलेवा, सतर्कता ही बचाव का उपाय

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत पतारी (सोनबाद) में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत की ओर गई दो महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं. घटना के दौरान 41 वर्षीय फुलवा देवी पत्नी सुशील राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय मनिता देवी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से यह हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता में 257 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

गांव में पसरा मातम, परिजनों को नहीं था हादसे का अंदेशा

इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है. मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर संवेदना व्यक्त की. प्रशासन की ओर से भी मृतक के परिजनों को यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है. बज्रपात से जानमाल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सावधानी बरतने की अपील की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version