फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आगामी सर्द ॠतु के मद्देनजर मानव सेवा परिवार गिरिडीह में स्वर्गीय बजरंग लाल गोयनका जी की पुण्य स्मृति उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी गोयनका द्वारा 200 कमबलों का वितरण जरूरत मंदो के बीच किया गया तथा इनको सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मानव सेवा परिवार की नारी शक्ति की अध्यक्षा रीता संथालिया, सुमन अग्रवाल, संतोष केडिया, सरिता बलासिया, अनीता जालान, मानव सेवा परिवार के संरक्षक अशोक केडिया, किशन अग्रवाल, रोहित जालान, विजय जालान, राकेश कुमार मोदी उपस्थित थे।