- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए गिरिडीह जिले में नई तकनीक और संसाधनों की शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज, गिरिडीह के सदर अस्पताल में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और मंत्री सुदिव्य कुमार ने ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का दीप प्रज्वलित कर लोकार्पण किया. इस अवसर पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार का उद्देश्य राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है, और इस यूनिट का संचालन जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. यूनिट के शुरू होने से अब मरीजों को विभिन्न रक्त घटकों की जरूरतों को पूरा करने में आसानी होगी, जिससे थैलेसीमिया और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी. ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का संचालन न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी सहायक होगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन की बैठक में विधी व्यवस्था पर चिंता, संगठन विस्तार पर भी जोर
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम
मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस यूनिट को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने बताया कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत से अब थैलेसीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बार-बार पूरे खून की आवश्यकता नहीं होगी. इस यूनिट की मदद से सिर्फ आवश्यक रक्त घटक जैसे कि रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को अलग कर मरीजों को दिए जा सकेंगे. इससे रक्त की बर्बादी रुकेगी और मरीजों की रिकवरी बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि इस यूनिट में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जो रक्त के घटकों को तेजी से और सुरक्षित तरीके से अलग करती हैं. साथ ही, इस सुविधा से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी फायदा होगा, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते. मंत्री सुदिव्य कुमार ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में और भी नई योजनाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में लागू की जाएंगी, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका में जल्द शुरू होगा 30 बेड वाला आधुनिक अस्पताल, विधायक संजीव सरदार ने किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री ने ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट को बताया मरीजों के लिए बड़ी राहत
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के शुरू होने से गिरिडीह जिले के मरीजों को अत्यधिक लाभ मिलेगा. इस यूनिट की शुरुआत से अब मरीजों को दूसरे शहरों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और पैसे की भी बचत होगी. उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में यह सुविधा विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों और थैलेसीमिया के मरीजों के लिए महत्वपूर्ण होगी, जिनके लिए रक्त की आपूर्ति की आवश्यकता अक्सर होती है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन, भारत सरकार द्वारा सदर अस्पताल, गिरिडीह को रक्त केंद्र संचालन के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया है, जिससे अस्पताल में 1000 यूनिट ब्लड संधारण की क्षमता हो गई है. इस यूनिट के जरिए अब जरूरतमंद मरीजों को रक्त के घटक आसानी से मिल सकेंगे, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी और लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी.