• उन्मुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सर जे सी बोस उच्च विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शिक्षित करने और सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला के दौरान, दिव्यांगता के 21 प्रकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही, दिव्यांग बच्चों का नामांकन विद्यालय में करने और उन्हें सरकारी सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : आरवीएस के छात्र को अगवा कर की गई मारपीट, सिगरेट दागकर किया प्रताड़ित, आरोपियों की हुई पहचान

दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया भी स्पष्ट की गई, और जिन बच्चों का प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था, उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त, दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण, ट्रांसपोर्ट जैसी सरकारी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई ताकि उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. उनका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना है. इस प्रक्रिया में, दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें :  Mayurbhanj : जुवान आगुवान से सम्मानित किए गए राजेश मार्डी

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य स्कूलों में पाठ्यक्रम को लचीला बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि दिव्यांग बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकें. उन्होंने समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए समूह परियोजनाओं और मित्र प्रणालियों को बढ़ावा देने की बात भी की, ताकि दिव्यांग बच्चों का समग्र विकास हो सके. अंत में उन्होंने सभी से अपील की कि वे पढ़ाई में रुचि लें और मन लगाकर अपने कार्यों को पूरी मेहनत से करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version