7 बच्चों को गोद लेकर लगातार रक्त उपलब्ध कराते राजेश मार्डी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रक्तदान के क्षेत्र में आदिवासी समाज के अगुवाई माने जाने वाले जमशेदपुर के ट्राइबल ब्लड मैन आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी को 76वीं बार रक्तदान करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए झारखंड और ओड़िशा की सीमा से सटे जामशोला चेक पोस्ट स्थित कुंवारडीह, मयुरभंज जिले ओड़िशा के एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान संताली महिला लेखक संघठन, “आयो आड़ाञ ” जामशोला के द्वारा दुसरी एकदिवसीय संताली साहित्य सम्मेलन 2025 “जुवान आगुव़ान” के नाम से दिया गया. उन्हें यह सम्मान कुंवारडीह जामशोला के तोरोप पारगाना बाबा लोधया मरांडी और आयो आड़ाञ की उपाध्यक्ष चिन्माई मरांडी के शुभ हाथों से आदिवासी पारंपरिक अंग वस्त्र, सुंदर सा मोमेंटो व प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वहीं कार्यक्रम के अंत में राजेश मार्डी ने अपने 17 वर्षों के अनुभव को अतिथियों एवं लोगों के सामने साझा भी किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ओल गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू के पौत्र चुनिया रघु मुर्मू व सुष्मिता मुर्मू, कुंवारडीह गाँव के माझी बाबा निरंजन मरांडी, संताली साहित्य अकादमी दिल्ली से सम्मानित जोबा मुर्मू, आयो आड़ाञ की संस्थापक अध्यक्ष मायनो टुडू, उपाध्यक्ष चिन्माई मरांडी, सचिव छाया मांडी, सदस्य मानी सोरेन, संचालनकर्ता राम चन्द्र टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version