- नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार शुरू हुआ साथी कैंपेन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
माननीय नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह ने एक विशेष कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी सड़क पर रहने वाले या चाइल्ड केयर होम में रहने वाले उन बच्चों की पहचान कर उनके आधार या पहचान पत्र बनवाने का कार्य करेगी, जिनके पास अभी तक कोई पहचान पत्र नहीं है. यह पहल “साथी कैंपेन” के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, क्योंकि अब विभिन्न योजनाओं का लाभ आधार कार्ड से ही जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूरेनियम कारपोरेशन ने चिकित्सा शिविर हेतु भाटिन पंचायत को खाद्य सामग्री प्रदान की
साथी कैंपेन से बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
इस टीम में जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, जागो फाउंडेशन के सदस्य और पारा लीगल वालंटियर शामिल हैं. यह कमेटी मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटी है ताकि बच्चों को उनकी अधिकारों का पूरा संरक्षण मिल सके.