फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए एक भव्य कार रैली का आयोजन किया. यह रैली क्लब की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकनंदा बक्सी द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के तहत आयोजित की गई. इस रैली में 20 कारों के साथ 40 से अधिक सदस्य शामिल हुए, और गिरिडीह की व्यस्त सड़कों पर यह रैली निकलकर लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया. रैली के हर वाहन को जागरूकता संदेश और बैनरों से सजाया गया था, जिससे यह आयोजन और भी आकर्षक और प्रेरणादायक बना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी का कार्यालय प्रेस रिलीज
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम सहाय ने गुब्बारे उड़ाकर की
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम सहाय द्वारा गुब्बारे उड़ाकर की गई. इसके बाद, रैली के दौरान सबसे सुंदर और संदेशपरक तरीके से सजाई गई तीन कारों का चयन किया गया, जिन्हें 8 मार्च को पुरस्कार दिए जाएंगे. सचिन राखी झुनझुनवाला की कार को सर्वश्रेष्ठ गाड़ी का पुरस्कार मिला, जबकि पीडीसी पूनम सहाय की गाड़ी को द्वितीय और आईपीपी सुमन गौरीसरिया की कार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस सफल आयोजन का संचालन क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे के मार्गदर्शन में किया गया. क्लब के सचिव राखी झुनझुनवाला, आईपीपी सुमन गौरीसरिया, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, आईएसओ सुनीता शर्मा और संपादक दीप्ति सिन्हा सहित क्लब की सभी सदस्याओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया.