- कपड़े के थैलों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय पहल की गई. क्लब ने स्थानीय दुकानदारों और सब्ज़ी विक्रेताओं को कपड़े के थैले वितरित किए, जिनका उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और एक स्वच्छ, हरित गिरिडीह की दिशा में कदम बढ़ाना था. इन थैलों पर क्लब का नाम और लोगो मुद्रित था, जिससे क्लब की ब्रांडिंग भी हुई. इस पहल को स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और पर्यावरण के हित में क्लब के प्रयासों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय की एनसीसी छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे, ताकि समाज में प्लास्टिक मुक्त वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ सके और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास किए जा सकें. इस आयोजन में सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला, ट्रेजर स्मृति आनंद, आईपीपी सुमन गौरी सरिया, शशि जैन, रश्मि गुप्ता सहित क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.