फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने 4 जुलाई 2025 को “उच्च शिक्षा में एंड्रैगॉजी (Andragogy) की भूमिका” विषय पर एक सफल ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गिरीश कुमार सारंगी थे, जिन्होंने एंड्रैगॉजी की प्रासंगिकता और आज के शिक्षण परिदृश्य में उसके महत्व पर एक उत्कृष्ट और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता द्वारा स्वागत भाषण और मुख्य वक्ता का परिचय देने के साथ हुई। सत्र का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. मोनिका उप्पल ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित किया।  सुदीप प्रमाणिक ने तकनीकी सहायता प्रदान की, जिससे सारंगी की प्रस्तुति बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकी। पामेला घोष दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी प्रतिभागियों, वक्ता एवं आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।

इस सत्र में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास और नवीन शिक्षण पद्धतियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर और सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन सह सचिव सुधा दिलीप तथा सभी शिक्षकगण इस कार्यक्रम में आनलाइन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया .

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version