- राष्ट्रीय अध्यक्षा की प्रेरणा से परियोजना कार्यान्वित, बच्चों को मिली पढ़ाई और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी
- बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक कदम, क्लब सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब के सत्र 2025-26 की शुरुआत पर रानी लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में “मेरी किताब” परियोजना के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच 295 कॉपियों का वितरण किया गया. यह परियोजना क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्षा ज्योति महिपाल की प्रेरणा से शुरू की गई. विद्यार्थियों को पढ़ाई और स्वास्थ्य से जुड़ी लाभदायक जानकारी भी दी गई. कॉपियों पर इनर व्हील का लोगो भी छपा था.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : मुरी रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की सघन जांच, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
पढ़ाई को बढ़ावा देने की नई पहल, इनर व्हील क्लब की सराहनीय योजना
परियोजना का उद्घाटन नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षा रश्मि गुप्ता ने किया. इस अवसर पर क्लब अध्यक्षा हेमा गुप्ता, संपादिका साधवी सिंह, पूर्व अध्यक्षाएं मौशूमी सरकार, चंचल भदानी, नम्रता राजगढ़िया और सदस्याएं उमा गुप्ता व सोनी तरवे भी उपस्थित रहीं. सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और समाज सेवा के इस प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.