फतेह लाइव, रिपोर्टर

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने मानवता की सेवा के तहत गिरिडीह नए रेलवे स्टेशन पर एक व्हीलचेयर दिया. यह व्हीलचेयर उन यात्रियों की सहायता के लिए दी गई है, जो चलने में असमर्थ हैं. क्लब को जानकारी मिली थी कि स्टेशन पर व्हीलचेयर की आवश्यकता है, जिसे पूरा करते हुए यह पहल की गई. इस व्हीलचेयर को क्लब की सचिव राखी झुनझुनवाला के द्वारा दिया गया. इस मौके पर स्टेशन मास्टर ने क्लब का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह व्हीलचेयर यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी. इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष सोनाली तरवे, उपाध्यक्ष कविता राजगढ़िया, सचिव राखी झुनझुनवाला और संगीता सिंह उपस्थित थीं. इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की इस पहल की सभी ने सराहना की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देश पर बसों में ओवरलोडिंग के खिलाफ चला जांच अभियान

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version