फतेह लाइव, रिपोर्टर
IRPC ने तेलोडीह स्थित सेंट्रल मैरिज हॉल में रविवार को “हिंदुस्तान में आज मुसलमान” विषय पर एक सार्वजनिक संवाद का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में IRPC अध्यक्ष शादाब अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां दी और कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में देश के मुसलमानों की स्थिति और उनकी सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रगति पर चर्चा करना हमारा मुख्य उद्देश है तथा लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना है ताकि समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचे. क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. कार्यक्रम के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा व सामाजिक कार्य में बढ़ावा देना अति आवश्यक बताया.
इसे भी पढ़ें : Potka : हल्दीपोखर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विधायक संजीव सरदार का किया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैरिस्टर फरदीन अहमद (झामुमो जिला युवा उपाध्यक्ष) उपस्थित हुए जो अपने ज्ञान और अनुभव से समाज को नई दिशा देने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. इसके साथ विशेष अतिथि के रूप में शब्बीर आलम (मुखिया, तेलोडीह) भी उपस्थित थे. अंत में प्रतिभागियों को अपनी जिज्ञासाएं और विचार व्यक्त करने का अवसर मिला तथा महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में खूब भागीदारी निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रबन्धक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी रिजवान अहमद, हाजी आफताब अहमद, रामू तिवारी, हामिद हाशमी, मो. आसिफ, टूफी भाई, मो. अली, रामनारायण सिंहा आदि लोग उपस्थित थे.