- उद्घाटन समारोह में शिक्षा के महत्व पर दिए गए विचार
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमुआ विधानसभा के राजगढ़ गांव में डिवाइन पब्लिक स्कूल का उद्घाटन जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने विधिवत पूजा-पाठ के साथ फीता काटकर किया. इस अवसर पर सैकड़ों की भीड़ मौजूद थी. डॉ. मंजू कुमारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस विद्यालय के खुलने से यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण वातावरण मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और गरीब बच्चों को कम खर्च में उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : रामनवमी और चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क
इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मुनिया देवी भी उपस्थित रहीं. मुनिया देवी ने कहा कि क्षेत्र के गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए वे विद्यालय के प्रबंधन से अनुरोध करेंगी कि इन बच्चों को कम खर्च में शिक्षा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति है और इससे ही बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने ग्रामीणों से जल, जंगल, जमीन बचाने पर किया संवाद
डिवाइन पब्लिक ऑफ लर्निंग स्कूल के संस्थापक और निर्देशक राजेंद्र कुमार उद्घाटन के समय भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे. अब यह सपना साकार हुआ है, जिससे बच्चों को रांची या हजारीबाग जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा, गरीब और असहाय बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा देने का पूरा प्रयास किया जाएगा. स्कूल के प्रधानाध्यापक केदार भाई पटेल ने भी कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा कम खर्च में प्रदान की जाएगी.