- कर्मियों ने लंबित मांगों को लेकर सरकार और कंपनी से कार्रवाई की अपील की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार, 21 मई को “झारखंड मजदूर मोर्चा” के बैनर तले झारखंड राज्य 108 एंबुलेंस कर्मियों की एक बैठक कीरण पलिक स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड मजदूर मोर्चा के राज्य अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से एंबुलेंस कर्मी मौजूद थे. बैठक में कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कंपनी और सरकार से चर्चा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedur : आरटीआई कार्यकर्ता संघ की बैठक में धमकी देने की निंदा, उच्चस्तरीय जांच की मांग
अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यदि 29 मई तक सरकार या कंपनी इनकी चार सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो 30 मई से सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. इस मौके पर बबली कुमारी, मनोज, सुरेंद्र कुमार, लेहरी, मनोरंजन महतो, तपन पंडित, सानो महतो, दिनेश यादव, जय प्रकाश सिंह कर्मकार, लखविंदर महतो, तारनी महतो सहित अन्य एंबुलेंस कर्मी भी उपस्थित थे.