• अधिवक्ता संघ ने मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू का किया आभार व्यक्त, सरकार की योजनाओं की सराहना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड सरकार द्वारा राज्य भर के अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने से राज्य के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है. इसी खुशी के अवसर पर गिरिडीह अधिवक्ता संघ भवन में मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर विकास मंत्री सुदीवय कुमार सोनू को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव चुन्नू कांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा उर्फ मंटू, दशरथ प्रसाद सहित कई अधिवक्ताओं ने मंत्री सुदीवय कुमार सोनू को पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अजय राम को भाई की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा

मंत्री सुदीवय कुमार सोनू ने सरकार की योजनाओं पर दी जानकारी

इस अवसर पर मंत्री सुदीवय कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग और समुदाय के हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलने से उनकी चिंता कम होगी. मंत्री सोनू ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं का समाधान शीघ्र करेगी और जनता के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं जारी रखेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version