वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 721 कैडेट्स ने हिस्सा लिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के 15 एनसीसी कैडेट्स ने 12 मई से 21 मई तक जमशेदपुर के लोयला स्कूल में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया. इस शिविर का आयोजन 37 झारखंड बटालियन द्वारा किया गया था, जिसमें राज्य के 39 शिक्षण संस्थानों के कुल 721 कैडेट्स ने अपनी सहभागिता निभाई. विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर सभी कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र व सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब का पांच दिवसीय समर कैंप शुरू
कैडेट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, सोमेन दास को मिला स्वर्ण पदक एवं ₹1000 नकद
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के कैडेट सोमेन दास को बेस्ट ड्रिल और बेस्ट कैडेट के लिए स्वर्ण पदक एवं ₹1000 की नकद राशि से सम्मानित किया गया. साथ ही कर्नल विनय आहूजा और कर्नल प्रेम चंद झे द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसके अलावा, विद्यालय के 5 कैडेट्स को आई.जी.जी. बी.सी (इंटर ग्रुप गवर्नमेंट बैनर कंपटीशन) के लिए शार्ट लिस्ट किया गया. इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल और प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने खुशी व्यक्त की.