- किसानों के सवाल पर फॉरवर्ड ब्लॉक का किसान कन्वेंशन 8 को
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार के उपेक्षित रवैए के कारण झारखंड के किसानों को अपना धान औने-पौने दाम पर बेच देना पड़ रहा है. इससे पहले से ही जर्जर किसानों की माली हालत और भी कमजोर हो रही है. इसलिए बिना देर किए सरकार को एमएसपी पर किसानों का धान नकद भुगतान के साथ खरीदने की व्यवस्था करनी चाहिए. उक्त बातें फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने जारी एक प्रेस बयान में कही. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला अंतर्गत गांडेय-बेंगाबाद व गिरिडीह प्रखंड इलाके के किसानों को 15 से 17 सौ रुपए की दर से मजबूरी में अपना धान बेचना पड़ रहा है. यह सरासर गलत है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति बदतर होगी. लेकिन अगर उनका धान सही कीमत पर सरकार नकदी के साथ खरीद ले तो उनके लिए राहत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : BIG-BREAKING : 19 वर्षीय छात्रा ने कदमा टॉल ब्रिज से कूदकर की जीवनलीला समाप्त
श्री यादव ने कहा कि आगामी 8 दिसंबर को किसानों के धान की एमएसपी पर खरीदी सहित अन्य प्रमुख सवालों को लेकर बेंगाबाद में एक कन्वेंशन आयोजित होगा जिसमें फॉरवर्ड ब्लॉक से जुड़े किसान नेता भाग लेंगे. कहा कि इसके अलावा आगामी 15 से 17 दिसंबर तक पटना में होने वाले ‘ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा’ के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी पर भी कन्वेंशन में चर्चा की जाएगी. उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से कन्वेंशन को सफल बनाने की भी अपील की है.