फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को जेएमएम नेता नौशाद अहमद चांद की बेटी व जेएमएम नेता तथा समाज सेवी इरशाद अहमद बारिश की भतीजी की जन्म दिन के शुभ अवसर पर जरूरतमंदो के बीच इस कड़कड़ाती ठंड के मौसम में 100 पीस कम्बल बाटा गया.
इसे लेकर गिरिडीह शहर के मुख्य स्थान चूड़ी मोहल्ला, बरवाडीह, दर्जी मौहल्ला, झिंझरी मौहल्ला, कुरैशी मोहल्ला व इसके साथ-साथ शहर के कई स्थानों में कम्बल वितरण किया गया.