• 4 मार्च के स्थापना दिवस पर शहरभर में सदस्यता अभियान चलाने और उत्साहपूर्ण आयोजन की तैयारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की नगर समिति की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई. इस बैठक में नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शाहनवाज अंसारी, हरिमोहन कंधवे सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में प्रमुख रूप से 4 मार्च को पार्टी के स्थापना दिवस और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई. नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह ने बताया कि सबसे पहले शहर में JMM के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत, पार्टी हर वार्ड में कैंप लगाएगी और लक्ष्य है कि 20,000 नए सदस्य शहर में बनाए जाएं. यह अभियान सीमित समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Potka : पोटका बड़ा सिगदी में कोल्हान क्षेत्रीय ग्राम सभा फेडरेशन समिति की बैठक, पेसा नियमावली पर चर्चा

रॉकी सिंह ने 4 मार्च को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस विशेष होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में दूसरी बार सरकार बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग है. इसके अलावा, यह अवसर झारखंड में एक युवा मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की वापसी के जश्न का भी है. नगर समिति ने तय किया है कि स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा और उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री समेत पार्टी के प्रमुख नेता इस आयोजन में शामिल होंगे. बैठक में नगर समिति के कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और पार्टी के उद्देश्यों को सशक्त करने के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version