• चार कराटे खिलाड़ियों ने आलो बेल्ट परीक्षा में सफलता प्राप्त की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट अकादमी में आयोजित कराटे कैंप में आलो बेल्ट की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस एक दिवसीय कैंप में 10 कराटे छात्रों ने भाग लिया, जिसमें चार छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की. सफल छात्रों में विवान अयान, रोशन, आरब पूरी और शौर्य शेखर शामिल हैं. कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट अकादमी के निदेशक शहंशाह उज्जवल सिंह ने इस आयोजन की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें Giridih : श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंडप में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

मुख्य अतिथि ने कराटे छात्रों को बेल्ट देकर किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोशन सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने सफल छात्रों को बेल्ट देकर उनका सम्मान किया. उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि आज के समय में आत्मरक्षा के कौशल को सीखना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम में संघ के संरक्षक डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, अधिवक्ता चुन्नू कांत, अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह, डॉ. विजय सिंह और ऋषि सलूजा ने भी कोच और छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version