- मोहम्मद उस्मान अंसारी के बेटे फुरकान अंसारी को गिरफ्तार किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































कथारा ओपी थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है. पकड़ा गया वारंटी कथारा ओपी थाना क्षेत्र के असनापानी गांव निवासी मोहम्मद उस्मान अंसारी का पुत्र फुरकान अंसारी है. थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि Kathara OP [Gomia] PS Case No- 51/24 दिनांक 24/05/2024 धारा 379/414/413/34 के तहत आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था. आरोपी काफी समय से फरार था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया और विधिवत उसे तेनुघाट जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : माझी पारगाना महाल आष्टकोशी तोरोप, डुमरिया को वीवीडीए द्वारा सम्मानित