फतेह लाइव, रिपोर्टर
नए वर्ष के आगमन और क्रिसमस को लेकर बुधवार को गिरिडीह के प्रमुख पर्यटक स्थल खंडोली पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्रिसमस को देखते हुए प्रमुख पर्यटन स्थल खंडोली में सैलानियों की खूब भीड़ जुटी. इस दौरान लोगों के द्वारा खूब मस्ती किया गया. साथ ही लोगों ने खंडोली स्थित डैम में नौका विहार का भी लुफ्त उठाया. वहीं सैलानियों के द्वारा खंडोली पार्क में भी सेल्फी लेने की होड़ मची रही. खंडोली में सैलानियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, गिरजाघरों में आयोजित हुई विशेष प्रार्थना सभा