- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फतेह लाइव, रिपोर्टर










गिरिडीह के खरियोडीह डेम में शनिवार को एक अज्ञात लगभग 50 वर्षीय शव बरामद हुआ. शव की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह शव 2 से 3 दिन पुराना है. शव की सूचना पचम्बा थाना को टेलीफोनिक माध्यम से मिली, जिसके बाद पचम्बा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को डेम से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस शव की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और मामले की विधिवत जांच में जुटी हुई है. स्थानीय पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राष्ट्रीय लोक अदालत में 75710 मामलों का निष्पादन, 5 करोड़ से अधिक की राशि का वितरण