फतेह लाइव, रिपोर्टर











तिसरी अंचल के किसानों ने गुरुवार को रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति बिना घूस लिए देने की मांग को लेकर एक विशाल रोड जाम प्रदर्शन किया. इस रोड जाम का नेतृत्व किसान जनता पार्टी की तिसरी अंचल अध्यक्ष नीलम कुमारी ने किया. इस दौरान किसान जनता पार्टी के संयोजक दासो मुर्मू ने कहा कि तिसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों ने 31 जनवरी 2024 को ही रजिस्टर टू की प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था और आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया था. इसके बावजूद, अंचल अधिकारी किसानों से रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति देने में आनाकानी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : ग्राफिक्स की दुनिया में सफल होने के लिए अनुभव और धैर्य अनिवार्य: अजीत दुबे
प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन को तेज किया
किसान जनता पार्टी ने यह आरोप लगाया कि तिसरी अंचल के अधिकारी माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति नहीं दे रहे हैं. 27 फरवरी 2024 को झारखंड उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि सभी अंचल अधिकारी चार सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता अवधेश कुमार सिंह को रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति उपलब्ध कराएं. वहीं, अपर समाहर्ता गिरिडीह ने भी लिखित निर्देश जारी किए थे, लेकिन तिसरी अंचल में अधिकारी इसे लागू करने में नाकाम रहे हैं. इस स्थिति में किसानों का गुस्सा और बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधानसभा सत्र में सवाल उठाए जाने पर विधायक मंगल कालिंदी को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर बढ़ा आक्रोश
किसान जनता पार्टी के महासचिव भागीरथ राय ने कहा कि पिछले एक साल से अंचल अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह रवैया बर्दाश्त से बाहर है, और अब किसान जेल जाने और पुलिस का लाठी खाने को तैयार हैं. इस प्रदर्शन में किसान जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष बास्के, उपाध्यक्ष कुदरत अली, कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, संस्थापक सदस्य मालती देवी, सरिता देवी और अन्य किसान नेता शामिल हुए. समाचार लिखे जाने तक लगभग एक हजार किसान तिसरी गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बैठकर सड़क जाम कर चुके थे.