फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह उत्सव उपवन के सभागार में झारखंड मुक्ति मोर्चा की आगामी चार मार्च को होने वाले राष्ट्रीय 52वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी हेतु गिरिडीह जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री झारखंड सरकार नगर विकास सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि ये स्थापना दिवस गिरिडीह जिला के लिए ५२ वाँ स्थापना दिवस है. साथ में विधायक गांडेय कल्पना सोरेन के लिए उनके राजनीतिक जीवन शुरू करने का पहला वर्षगांठ भी है, इसलिए इस बार इसे हर हाल में ऐतिहासिक स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

इस मौके पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे को सजाया जाएगा ताकि लोगों अपना शहर भव्य लगे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न जगहों पर भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के साथ साथ कई मंत्री शामिल होंगे.

इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि पंचायत, गाँव और शहर में कार्यकर्ता सभी लोगों के घरों तक जाकर सबको स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे और भारी संख्या में झंडा लेकर मैदान पहुँचेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version