फतेह लाइव, रिपोर्टर


रमजान के मौके पर सिकदारडीह पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि महताब मिर्जा उर्फ डब्लु की ओर से दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोजेदार शरीक हुए और इफ्तार किया. इस अवसर पर झामुमो कार्यवाहक प्रखंड अध्यक्ष अनवर अंसारी ने रमजान के पाक महीने की अहमियत को बताया और कहा कि इस तरह का आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाता है. यह सवाब का काम है, जिससे समाज में सौहार्द और एकता की भावना प्रबल होती है.
इसे भी पढ़ें : Tenughat : आउटसोर्स कर्मियों की हड़ताल समाप्त, वेतन भुगतान का मिला आश्वासन
सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
मुखिया शब्बीर आलम ने भी सभी को ईद और रामनवमी की बधाई दी और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. इस मौके पर महताब मिर्जा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया, जो अपनी कीमती समय निकालकर दावत ए इफ्तार में शरीक हुए थे.