फतेह लाइव, रिपोर्टर
हिंद की चादर के नाम से विभूषित तथा मुगलों द्वारा किये जाने वाले जबरन धर्मांतरण के खिलाफ खड़े होने वाले सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी गुरु पर्व रविवार को स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय रागी द्वारा तनु धनु संपै सुख दिओ, अरु जिह नीके धाम कह नानक सुनु रे मना, सिमरत काहे न राम कीर्तन किया गया. कीर्तन के उपरांत अरदास किया गया एवं लंगर का आयोजन किया गया. इस पुनीत अवसर पर सिख समाज के डाक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह सलूजा, नरेंद्र सिंह शम्मी, चरणजीत सिंह सलूजा एवं सिख समाज के काफी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गिरिडीह पुलिस ने छापामारी कर तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार