• कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

शहर के बोडो स्थित एक गोदाम में बुधवार अहले सुबह भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से वहा अफरा-तफरी का माहौल बन गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर करीब साढ़े 8 बजे सुबह आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया. बताया गया कि आग तेजी से गोदाम में फैलती गई और धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया. हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. यह गोदाम आबादी से थोड़ा हटकर है. इस वजह से आसपास किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : पांच दिसंबर को होगा हेमंत सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार

बताया गया कि बाबा झुमराज इंटरप्राइजेज नामक गोदाम में आग लगी, जिसमें प्लाईवुड और ग्लास विंडो की सामग्रियां रखी हुई थी. जानकारी के मुताबिक यह गोदाम रवि साव की है. आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद गोदाम के मलिक को सूचना हुई. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. कई घंटे के बाद आग को बुझाया जा सका. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version