फतेह लाइव, रिपोर्टर

16 जनवरी बगोदर चलो के नारों के साथ हरिचक और चंदनडीह में बैठक हुई. जिसमें दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया. इस मौके पर माले नेत्री सह ऐपवा नेत्री ने कहा कि महेंद्र सिंह दबे कुचले का आवाज थे. वो जब तक रहे उनकी आवाज झारखंड और बिहार के एक-एक गांव में गूंजती रही. उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को सभी महिलाएं बगोदर जाएंगी. वहीं इस अवसर पर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक महुआडांड़ में कन्हाई पाण्डेय, सनातन साहू और नवीन पांडे के नेतृत्व में हुई थी. वह गिरिडीह शहर में भी बैठक हो चुकी है तथा जल्द ही सभी वार्ड, मुफ्फसिल और पीरटांड़ इलाके में भी शहादत दिवस को लेकर बैठकें होंगी. इस अवसर पर रेखा देवी, रंजू देवी, गुड़िया देवी, परमिला देवी, ललिता देवी, मोहिनी देवी, धनेश्वरी देवी, कलावती देवी, हेमंती देवी, सुगनी देवी, मीना देवी, मधु देवी, सुमा देवी, हरली देवी, नमिता वर्मा आदि उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें : Giridih : जमदाहा व चलकरी में भाजपा कार्यकर्ता ने सोहराय पोरोब का किया आयोजन 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version