फतेह लाइव, रिपोर्टर

शुक्रवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमदाहा एवं चलकरी में भाजपा कार्यकर्त्ता करमु सोरेन और भाजपा नेत्री अंजू टुडू के द्वारा सोहराय पोरोब का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश साव शामिल हुए. इस दौरान सुरेश साव ने कहा कि सोहराय पोरोब हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है. हमारी संस्कृति हमारी पहचान और गौरव है. इसका संवर्धन और संरक्षण हम सभी का सामुहिक दायित्व है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नशीली दवा कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय का प्रमुख त्योहार सोहराय है. सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार इस पर्व को लगभग सभी गांव में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस पर्व के दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक चारो ओर देखने को मिलती है. इस मौके पर अंबुज मोदक, बहादुर मरांडी, संतोष राणा, ढोकल कोल, मनोज राय, छोटु ठाकुर, हरि तुरी, घनश्याम कोल, सिकंदर सोरेन, इनोद साव सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version