फतेह लाइव, रिपोर्टर
झालसा के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह मनोज चंद्र झा (प्रभार) के आदेशानुसार तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 5 बेंचो का गठन किया गया. बेंचों में अपराधिक मामलों, वन विभाग के मामलों, उत्पाद विभाग के मामलों, एनआई एक्ट (चेक बाउंस) एवं बिजली से संबंधित मामलों एवं अन्य मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें कुल 24 मामले निष्पादन हुआ एवं कुल 1,87,950 रू राजस्व की प्राप्ति हुई. इस मासिक लोक अदालत में अपर न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमित कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम यशवंत प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्य एवं अधिवक्ता गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन